बोकारो: पिंड्राजोरा के ग्राम रांगाडीह, टोला काशीटांड़ निवासी 26 वर्षीय युवक धीरेन हांसदा का शव मंगलवार की सुबह गांव के ही एक कुआं में मिला. सुबह के समय कुआं से पानी भरने गयी महिलाओं ने शव देखा, तो इस बात की सूचना स्थानीय को दी. पिंड्राजोरा पुलिस ने शव को बाहर निकाला. उसके सिर व ठुड्डी में चोट के निशान थे.
मृतक युवक मुंशा मांझी का इकलौता पुत्र था. परिजनों ने धीरेन हांसदा की हत्या की शंका गांव के ही तीन युवकों पर जाहिर की है. परिजनों ने पुलिस को बताया है कि धीरेन बुधवार की शाम अपने चचेरा भाई राजेश हांसदा, मित्र गोपी नाथ हांसदा उर्फ बादर व दुमका के साथ घर से निकला था.
रात के समय धीरेन के साथ तीनों युवक दुमका के घर में बैठ कर शराब का सेवन किया. शराब के सेवन के बाद जब सभी घर से बाहर निकले, तो गोपी व धीरेन के बीच बकझक हुई. अन्य युवकों ने झगड़ा शांत कराया. इसके बाद सभी अपने-अपने घर चले गये, लेकिन धीरेन हांसदा घर नहीं पहुंचा.
सुबह के समय उसके घर के बगल में मौजूद कुआं में उसका शव मिला. घटना की सूचना पाकर पिंड्राजोरा थानेदार अरुण कुमार सिन्हा दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंचे. चास एसडीपीओ बी कुल्लू भी पहुंचे. घटना स्थल व शव की जांच कर मृतक के परिजनों से श्री कुल्लू ने बातचीत की. धीरेन के साथ रात के समय शराब पीने वाले तीनों युवकों को एसडीपीओ ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.