बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक और बंगला खरीदा है. यह उनका पांचवां बंगला है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अमिताभ बच्चन ने 800 गज के इस बंगले के लिए 50 करोड़ रुपये अदा किये हैं.
ऐसा माना जा रहा है कि यह बंगला उन्होंने अपनी पोती आराध्या के लिए खरीदा है. अपनी पोती आराध्या को पिछले दिनों अमिताभ ने महंगी कार भी गिफ्ट की थी. एक तरफ अमिताभ जहां अपने हमउम्र नायकों को काम के मामले में मात देते आ रहे हैं वहीं वे कमाई के मामले में भी उन्हें पीछे छोडते आ रहे हैं. बताया जाता है कि आज भी अमिताभ को प्रति फिल्म पांच से छह करोड रूपये मिलते हैं जबकि 60 की उम्र पार उनके जैसे अन्य नायकों को उनसे बहुत कम पैसा मिलता है.
इन 60 की उम्र पार नायकों में काम कर रहे ऋषि कपूर और मिथुन चक्रवर्ती भी बेहद व्यस्त हैं. लेकिन इन दोनों को अमिताभ के मुकाबले बहुत कम पैसा मिलता है. ऋषि कपूर ने जहां अपनी पिछली फिल्मों से स्वयं को बॉलीवुड में पुन: व्यस्त कर लिया है उन्हें आज प्रति फिल्म दो करोड रूपये का पारिश्रमिक मिल रहा है वहीं मिथुन चक्रवर्ती को एक करोड रूपये प्रति फिल्म के मिलते हैं.