चास: देश में परिवर्तन की आंधी बह रही है. कांग्रेस को विदा करने का मन देश की आम जनता ने बना लिया है. ऐसे भी भाजपा के प्रति रुझान बढ़ रहा है. इसके लिए कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभाने की जरूरत है. यह कहना है भाजपा सांसद पशुपति नाथ सिंह का. वह बुधवार को भाजपा चास नगर की ओर से आयोजित आम सभा में बोल रहे थे. कहा : यूपीए सरकार सभी मोरचा पर विफल रही है. इस सरकार में एक के बाद एक घोटाले हुए हैं.
इसका असर देश की अर्थ व्यवस्था पर पड़ रही है. इस कारण महंगाई में बेतहाशा वृद्धि हुई है. श्री सिंह ने कहा कि मनमोहन सिंह सरकार की विदेश नीति लगातार विफल रहा है. अगर ऐसा नहीं रहता तो सैनिक का माथा पाकिस्तानी सैनिक काट कर नहीं ले जाते. इस मामले सरकार जवाब देने में विफल रही है. कांग्रेस झारखंड को अपना चरागाह बनना चाह रहा है. इस कारण विधानसभा भंग नहीं की जा रही है.
इसके पूर्व सांसद श्री सिंह ने राम नगर कॉलोनी, प्रभात कॉलोनी व योधाडीह मोड़ में आयोजित समारोह में पीसीसी पथ व डीप बोरिंग का शिलान्यास किया. समारोह की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अशोक जगनानी ने की. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित लाल सिंह, राजीव कंठ, सुबोध कुमार, सागर सिंह चौधरी, बुदेश्वर घोषाल, शंकर रजक, आरएन ओझा, कृष्णा, उपेंद्र पांडेय आदि मौजूद थे.