बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा है कि वह फिल्म इंडस्ट्री में किसी से अपनी तुलना या कंपटीशन नहीं करना चाहते. रणवीर सिंह ने कहा कि मैं कंपटीशन या किसी के साथ तुलना किए जाने में विश्वास नही रखता हूं. मैं बहुत मेहनत के साथ अपना काम करता हूं. लोग मेरी दूसरों से तुलना करते हैं लेकिन मैं खुद से अपनी तुलना करना चाहता हूं. सभी लोग अपना काम करते हैं. सभी अच्छे हैं.
रणवीर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘लुटेरा’ की चर्चा करते हुए कहा कि पीरियड फिल्म में काम करने का अनुभव बेहद रोमांचक रहा. मुझे पचास के दशक के बारे में कुछ भी पता नहीं था इसलिए फिल्म में काम करने का अनुभव बेहद रोमांचक रहा. मैंने फिल्म देखी है और मुझे बेहद पसंद आई है.
उल्लेखनीय है कि विक्रमादित्य मोटवानी निर्देशित और एकता कपूर के बैनर तले बनी फिल्म ‘लुटेरा’ बंगाल की पृष्ठभूमि पर बनी पचास के दशक की रोमांटिक कहानी पर आधारित फिल्म है. इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा सोनाक्षी सिन्हा की भी अहम भूमिका है. लुटेरा पांच जुलाई को रिलीज होगी.