इस हफ्ते ‘घनचक्कर’ की रिलीज के बाद विद्या बालन अपनी अगली फिल्म फरहान अख्तर के अपोजिट ‘शादी के साइट इफेक्ट्स’ में बिजी हो जाएंगी. खबर है कि इसके बाद विद्या का अगला प्रॉजेक्ट भट्ट कैंप के साथ होगा. भट्ट कैंप ने विद्या को ‘आशिकी 2’ के डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म में साइन किया है. विद्या फिल्म में फीमेल लीड में होंगी, जबकि मेल लीड रोल के लिए अभी किसी को फाइनल नहीं किया गया है.
फिलहाल मोहित सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर को लेकर एक फिल्म ‘विलन’ बना रहे हैं. प्रॉडक्शन हाउस से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि विद्या की फिल्म इमोशनल लव स्टोरी होगी. हालांकि अभी विद्या के अपोजिट हीरो फाइनल नहीं हो पाया है. जब हमने पूछा कि आखिर विद्या को ही इस रोल के लिए फाइनल क्यों किया गया, तो सूत्र ने बताया कि प्रॉडक्शन हाउस का मानना है कि विद्या इस रोल के लिए पर्फेक्ट हैं. वहीं विद्या को भी फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आई और उन्होंने फिल्म में काम करने के लिए हामी भर दी. फिलहाल फिल्म से जुड़ी दूसरी तैयारियां चल रही हैं. फिल्म की शूटिंग इस साल के आखिर में शुरू होगी.
जब हमने इस बारे में मुकेश भट्ट से बात की, तो उन्होंने कन्फर्म किया कि विद्या को मोहित सूरी की अगली फिल्म के लिए साइन किया गया है. हालांकि उन्होंने भी मेल लीड का नाम कन्फर्म नहीं किया. माना जा रहा है कि भट्ट कैंप की फिल्म में उनके फेवरिट इमरान हाशमी फिर से विद्या के हीरो हो सकते हैं.