नयी दिल्लीः सलमान खान पर हिंट एंड रन मामले में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा चलाने का निर्देश दिया गया है. बॉलीवुड के एक सितारे संजय दत्त पहले ही जेल की सजा काट रहे है, अगर सलमान को भी इस मामले में दोषी पाया गया तो उन्हें दस साल तक की सजा भुगतनी पड़ सकती है. इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि बॉलीवुड का कितना बड़ा नुकसान होगा.
बॉलीवुड के इतने बड़े स्टार के जेल जाने के आसार हों तो यह बॉलीवुड के लिए चिंता की बात तो है ही. बॉलीवुड में कईयों का मानना है कि इन्हें स्टार होने की कीमत चुकानी पड़ती है. अगर सलमान को जेल होती है तो यह बात पूरी तरह से साबित हो जाएगी . सुभाष घई- मैं सलमान खान को बहुत करीब से जानता हूं वह बहुत शानदार इंसान हैं, वह हमेशा लोगों की मदद के लिए तैयार रहते हैं.
न्यायपालिका न्याय करेगी, पर चाहे अमीर हो या गरीब सबको एक नजर से देखना चाहिए. सलमान खान सेलिब्रेटी हैं इसलिए उनके बारे में इतना ज्यादा कहा जा रहा है. वह इंडस्ट्री के लिए बहुत मूल्यवान हैं.
विक्रम भट्ट– यह एक रैश ड्राइविंग का मामला है जो किसी आम आदमी के साथ हो सकता था. इस इंडस्ट्री में सलमान से ज्यादा चैरिटेबल और बड़े दिल वाला स्टार कोई नहीं है. पर हां ये सच है कि कानून इस बात को नहीं समझता. अगर ऐसा होता है कि सलमान को जेल जाना पड़े तो इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा नुकसान होगा.
महेश भट्ट– मैं हाथ जोड़कर कह रहा हूं कि सलमान को एक आम इंसान की तरह देखा जाए. ऐसे कई एक्सिडेंट होते हैं जिसमें हजारों लोग मारे भी गए हैं, पर मुझे नहीं लगता कि उन मामलों को इतना तूल दिया जाता है. इस केस को हिट एंड रन कहा जाता है, पर इस मामले में कोई हिट करके भागा नहीं था.
सलमान भी चाहते है कि उनके इस केस के बारे में आम लोगों को जानने और इस पर अपनी राय देने का हक होना चाहिए इसी सोच के साथ सलमान खान अपनी एक वेबसाइट शुरू कर रहे हैं जिसमें उनके केस से जुड़ी सारी जानकारी होगी. सलमान उस वेब पोर्टल के जरिए अपने फैन्स को और मीडिया को अपने केस के बारे में पूरी जानकारी देंगे.
उस वेबसाइट का नाम होगा सलमान खान फाइल्स डॉट काम. यह वेबसाइट रोजाना अपडेट की जाएगी. इस वेबसाइट में सलमान से जुडे सभी केस की पूरी जानकारी होगी. इस तरह के प्रयास करके सलमान अपने फेन्स के और नजदीक आने की कोशिश कर रहे है. सलमान के बारे में कहा जाता है कि वो मीडिया से दूरी बनाकर रखते है इस तरह के प्रयास से सलमान अपनी बात सीधे अपने चाहने वालों के बीच अपनी बात रख सकेंगे.