बेरमो. डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में आर्य समाज के संत शिरोमणि महात्मा उमाशंकर स्वामी ने वरीय संभाग में प्रवचन दिया. बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज समय की मांग है कि हम अपनी सभ्यता, संस्कृति व इतिहास को करीब से जानें. उन्होंने स्वास्थ्य, संतोष, स्वाध्याय तथा दृढ़ संकल्प शक्ति के लिए प्रेरित करते हुए बच्चों को भगवान व ईश्वर का अंतर बताया. मौके पर डीएवी दुगदा के प्राचार्य आशुतोष कुमार ने भी बच्चों का मार्गदर्शन किया. शनिवार को विद्यालय मंे सहगामी क्रियाओं के तहत ग्रुप ए की कब्बडी प्रतियोगिता, ग्रुप बी के लिए अत: सदनीय इंगलिश डिक्लामेशन, ग्रुप सी के लिए क्विज, ग्रुप डी के लिए क्ले मॉडलिंग तथा ग्रुप इ के लिए कहानी वाचन प्रतियोगिता आयोजित की गयी. कब्बडी में शाश्वत सदन ने सारस्वत सदन को पराजित किया. अंगरेजी भाषण प्रतियोगिता में सुमेधा सदन प्रथम, श्रद्धा द्वितीय तथा सारस्वत सदन तृतीय स्थान पर रहा. क्विज में सारस्वत प्रथम, सुमेधा द्वितीय तथा श्रद्धा सदन तृतीय स्थान पर रहा. क्ले मॉडलिंग में श्रद्धा प्रथम, सुमेधा द्वितीय, सारस्वत सदन तृतीय स्थान पर रहे. वहीं एलकेजी, यूकेजी तथा प्रथम वर्ग के बच्चों ने रोचक कहानियां सुनायी. संचालन वरीय शिक्षक यूके मिश्रा ने किया. सहगामी क्रियाएं मौसमी गुप्ता व बीएन महतो की देखरेख मंे की गयी. प्राचार्य एन पसायत ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए आभार जताया.
सभ्यता, संस्कृति व इतिहास को करीब से जानने की जरूरत : स्वामी
बेरमो. डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में आर्य समाज के संत शिरोमणि महात्मा उमाशंकर स्वामी ने वरीय संभाग में प्रवचन दिया. बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज समय की मांग है कि हम अपनी सभ्यता, संस्कृति व इतिहास को करीब से जानें. उन्होंने स्वास्थ्य, संतोष, स्वाध्याय तथा दृढ़ संकल्प शक्ति के लिए प्रेरित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement