बोकारो: जिले के विभिन्न पैक्सों द्वारा 2060 क्विंटल धान के बीज उपलब्ध कराने के लिए 20 कंपनियों के पास ड्राफ्ट जमा किया गया.
बावजूद इसके कंपनियों द्वारा 1570 क्विंटल बीज ही उपलब्ध कराया गया. 496.60 क्विंटल धान का बीज उपलब्ध नहीं हो सका. इसमें 335 क्विंटल आइआर 64 बीज एसएफसीआइ कंपनी को देनी थी. 161.60 क्विंटल बीज गिरिडीह व धनबाद सिड विलेज कंपनी को उपलब्ध कराया जाना था.
पर्याप्त धान के बीज उपलब्ध नहीं होने से पैक्सों को वितरण में काफी परेशानी हो रही है. किसान भी मौसम की दुहाई देने लगे हैं. उनका कहना है कि समय पर बीज नहीं मिला तो खेती कैसे होगी.