22 बोक 56- 24 नवंबर से एक बार फिर शुरू होगा विवाह मुहूर्त – 15 दिसंबर तक 14 दिन शादी-विवाह के मुहूर्तवरीय संवाददाता, बोकारोइस साल (2014) 14 दिन और नये साल 2015 में दिसंबर तक 90 दिन शादी के मुहूर्त रहेंगे. शुभ लग्न की सबसे ज्यादा 19 तारीखें मई 2015 के महीने में रहेंगी. 24 नवंबर से एक बार फिर विवाह मुहूर्त प्रारंभ होंगे. इस वर्ष नवंबर में अभी पांच दिन और फिर दिसंबर में नौ दिन विवाह मुहूर्त होंगे, जबकि नये वर्ष 2015 में दिसंबर तक कुल 90 दिन मुहूर्त रहेंगे. 24 नवंबर 2014 से 14 दिसंबर 2015 तक 104 दिन विवाह होंगे. नए वर्ष में मुहूर्त नौ माह रहेंगे. अगस्त, सितंबर व अक्टूबर में विवाह नहीं होंगे. सर्वाधिक मुहूर्त मई में 19 और सबसे कम चार-चार दिन जुलाई-नवंबर में होंगे. नए साल में कुल 90 दिन विवाह की शहनाइयां बजेंगी. पूरे साल 94 दिन सर्वार्थ सिद्धि योग व 24 दिन अमृत सिद्धि योग रहेंगे. 22 बोक 57 – ज्योतिषाचार्य शिव कुमार शास्त्री पुष्य नक्षत्र 24 दिन रहेगासेक्टर-1 स्थित श्रीराम मंदिर के ज्योतिषाचार्य शिव कुमार शास्त्री ने शनिवार को बताया : नववर्ष में भूमि, भवन, वाहन ज्वेलरी आदि की खरीद-फरोख्त अन्य कायार्ें के लिए श्रेष्ठ माना जाने वाला पुष्य नक्षत्र 24 दिन रहेगा. वैसे, साल भर में पुष्य नक्षत्र कुल बारह ही होंगे, किंतु इनमें प्रत्येक की समयावधि डेढ़ से दो दिन तक रहेगी. बॉक्स2014-15 में विवाह मुहूर्त की तिथियांनवंबर : 24, 25, 26, 27 30दिसंबर : 1, 2, 5 से 7, 12 से 15जनवरी : 15 से 18, 20, 24 से 26,29 से 31फरवरी : 4 से 8,10 से 12,14 से 16,20 से 22, 25 से 27मार्च : 4,6 से 13अप्रैल : 16,21 से 23,27 से 30मई : 1, 3 से 7, 9,10,14,15,18 से 20, 25,27 से 31जून : 1 से 4,6,10 से 12जुलाई : 17, 22, 27, 31नवंबर : 22, 23, 26, 27दिसंबर : 2 से 8, 12 से 14
BREAKING NEWS
2015 में 90 दिन शादी के मुहूर्त
22 बोक 56- 24 नवंबर से एक बार फिर शुरू होगा विवाह मुहूर्त – 15 दिसंबर तक 14 दिन शादी-विवाह के मुहूर्तवरीय संवाददाता, बोकारोइस साल (2014) 14 दिन और नये साल 2015 में दिसंबर तक 90 दिन शादी के मुहूर्त रहेंगे. शुभ लग्न की सबसे ज्यादा 19 तारीखें मई 2015 के महीने में रहेंगी. 24 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement