बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपडा की फिल्म ‘सात खून माफ’ दोबारा रिलीज हो सकती है. विशाल भारद्वाज अपनी ये फिल्म दोबारा रिलीज करने जा रहे हैं. इस बार वह अपनी फिल्म को बिना संपादित किये गये संस्करण के साथ रिलीज करेंगे. इसके पूर्व ‘सात खून माफ’ में अभिनेता इरफान के कई सीन हटा दिये गये थे, जो इस बार फिल्म में शामिल किये गये हैं.
गौरतलब है कि 2011 में रिलीज विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘सात खून माफ’ रस्किन बांड की कहानी सुजैन सेवन हसबेंड्स पर आधारित थी. इस फिल्म में प्रियंका चोपडा ने सुजैन का किरदार निभाया था, जबकि सात पतियों के किरदार में नील नीतिन मुकेश, जॉन अब्राहम, नसीरूद्दीन शाह, इरफान खान, अत्रू कपूर अलेक्जेंडर डायाचेनको थे. फिल्म के कलाकारों के लिए यह एक बडी बात है.