18 बोक 63, 64 – नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र, जहां चुराये गये मवेशियों को रखा जाता था और छुड़ाये गये मवेशी के साथ ग्रामीण- ग्रामीणों ने पकड़ा चोरों को, पुलिस के हवाले कियाप्रतिनिधि, जैनामोड़जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मिश्रा साइड, जैनामोड़ से मंगलवार की सुबह दो मवेशी चोरों को ग्रामीणों ने धर लिया. जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों को यह जानकारी मिली थी कि चुराये गये मवेशियों को मल्हानटांड़ के आंगनबाड़ी केंद्र में रखा जा रहा है. इसके बाद सोमवार की रात ग्रामीणों ने वहां धावा बोल कर एक मवेशी को बरामद कर लिया. सुबह तक दो मवेशी चोर, मिश्रा साइड निवासी बिल्टू मिश्रा व रजवार साइड निवासी गोलू रजवार भी ग्रामीणों की चंगुल में आ गये. हालांकि एक अन्य भागने में सफल रहा. आंगनबाड़ी केंद्र से बरामद गाय मिश्रा साइड निवासी बीरबल मिश्रा की है. ग्रामीणों ने बताया कि इससे 17 दिन पहले मिश्रा साइड से ही विनय मिश्रा व अन्य एक के मवेशियों को चोरों ने उठा लिया था. पकड़े गये दोनों चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.भवन निर्माण के बाद भी भाड़े पर चल रहा आंगनबाड़ी केंद्रजानकारी के अनुसार 2013 में आंगनबाड़ी केंद्र का भवन लगभग तीन लाख की लागत से बन कर तैयार हो गया था. इधर, सात माह पूर्व केंद्र की सेविका सुनीता देवी को इसे हैंड ओवर भी कर दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद आंगनबाड़ी केंद्र अभी तक भाड़े के भवन में ही चल रहा है. प्रभारी सीडीपीओ हीरेक मन्नान केरकेट्टा ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है. सेविका व सहायिका स्पष्टीकरण मांगी जायेगी.
BREAKING NEWS
मिश्रा साइड में दो मवेशी चोर पकड़ाये
18 बोक 63, 64 – नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र, जहां चुराये गये मवेशियों को रखा जाता था और छुड़ाये गये मवेशी के साथ ग्रामीण- ग्रामीणों ने पकड़ा चोरों को, पुलिस के हवाले कियाप्रतिनिधि, जैनामोड़जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मिश्रा साइड, जैनामोड़ से मंगलवार की सुबह दो मवेशी चोरों को ग्रामीणों ने धर लिया. जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement