मुंबई : आयकर विभाग के अधिकारियों ने कर चोरी के संदेह में निर्माता एकता कपूर एवं उनके अभिनेता पिता जितेंद्र के आवास और बालाजी टेलीफिल्म्स के परिसरों पर आज छापा मारा.
आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि कर चोरी के संदेह में 100 से अधिक अधिकारियों ने सुबह सात बजे छापेमारी की कार्रवाई शुरु की। उन्होंने उपनगर जुहू स्थित जितेंद्र और उनकी बेटी के आवास समेत शहर में सात स्थानों पर छापे मारे.
उन्होंने बताया कि बालाजी टेलीफिल्म्स के कार्यालय और स्टूडियो की भी तलाशी ली गई.सूत्रों ने बताया कि एकता के निजी कार्यालय और उपनगर बांद्रा स्थित उनके अभिनेता भाई तुषार कपूर के आवास पर भी छापे मारे गए.
उन्होंने बताया कि बालाजी टेलीफिल्म्स की संयुक्त प्रबंध निदेशक एकता और कंपनी के अध्यक्ष जितेंद्र के बयान भी बाद में दर्ज किए जाने की संभावना है.इस मामले पर तत्काल टिप्पणी के लिए बालाजी टेलीफिल्म्स के अधिकारी उपलब्ध नहीं हो सके.