17 बोक 22 – एके पोद्दारसबकुछ में पीछे मतदान में रहे आगेमतदान करना आपका फर्ज के साथ-साथ नैतिक कर्तव्य भी है. इसमें किसी भी हालत में पीछे नहीं रहे. और नहीं अपने मत का प्रयोग किसी अन्य को करने दें. मतदान के प्रति संवेदनशील व जागरूक रहें. आपका वोट आपका भविष्य है. एके पोद्दार, जिला मलेरिया पदाधिकारी, बोकारो17 बोक 23 – ज्योति प्रकाश द्विवेदीस्थायी सरकार के लिए मतदान करेंहमने 14 साल इंतजार किया. फिर भी झारखंड का विकास व बदलाव नहीं हुआ. और न ही एक स्थायी मजबूत सरकार बनी. इस बार हमें शत प्रतिशत मतदान करना है, ताकि एक स्थायी सरकार का निर्माण हो. इससे विकास के दरवाजे खुलेंगे. ज्योति प्रकाश द्विवेदी, उपाध्यक्ष, दी सिटी सेंटर ट्रेडर्स एसोसिएशन, बोकारो17 बोक 24 – जितेंद्र कुमारएक मत हो, लेकिन सही मत होझारखंड में भष्टाचार, अपराध पूरी तरह हावी है. इससे मुक्ति पाने का एक विकल्प हमारे पास है. इस विकल्प का सही उपयोग नहीं करेंगे, तो पुन: पांच वर्ष पीछे चले जायेंगे. आम जन से अपील है कि मतदान के लिए घरों से निकले. एक मत, सही मत हो.जितेंद्र कुमार, संचालक, कृष्णा नर्सिंग होम, को-ऑपरेटिव17 बोक 25 – प्रो एतवा टुट्टीलूट-खसोट की राजनीति को बदलना हैझारखंड में जिस गति से शिक्षा का विकास होना चाहिए. उस गति से नहीं हुआ है. बेहतर तकनीकी व मेडिकल संस्थान नहीं खुले. इन 14 वर्षों में केवल और केवल लूट-खसोट की राजनीति हुई है. ऐसे वक्त को बदलने का वक्त हमारे हाथ में है. मतदान करें. प्रो एतवा टुट्टी, बीएस सिटी कॉलेज, बीएड विभाग
प्रभात खबर अभियान : मतदाताओं की राय
17 बोक 22 – एके पोद्दारसबकुछ में पीछे मतदान में रहे आगेमतदान करना आपका फर्ज के साथ-साथ नैतिक कर्तव्य भी है. इसमें किसी भी हालत में पीछे नहीं रहे. और नहीं अपने मत का प्रयोग किसी अन्य को करने दें. मतदान के प्रति संवेदनशील व जागरूक रहें. आपका वोट आपका भविष्य है. एके पोद्दार, जिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement