31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कभी देखा है ऐश्वर्या का ये अंदाज

पश्चिमी लंदन के बर्कशायर में रॉयल एस्‍कॉट हॉर्स रेस मीटिंग के पहले दिन ऐश्वर्या राय बच्‍चन ने अपने स्‍टाइल से सबको चौंका दिया. इस इवेंट में एश्वर्या बेहद खूबसूरत और स्‍टाइलिश ब्‍लैक एंड व्‍हाइट लेस ड्रेस में नजर आईं, जिसमें वो काफी ग्‍लैमरस लग रही थीं. 39 वर्षीय ऐश्वर्या साल 2009 से लगातार इस इवेंट […]

पश्चिमी लंदन के बर्कशायर में रॉयल एस्‍कॉट हॉर्स रेस मीटिंग के पहले दिन ऐश्वर्या राय बच्‍चन ने अपने स्‍टाइल से सबको चौंका दिया. इस इवेंट में एश्वर्या बेहद खूबसूरत और स्‍टाइलिश ब्‍लैक एंड व्‍हाइट लेस ड्रेस में नजर आईं, जिसमें वो काफी ग्‍लैमरस लग रही थीं.

39 वर्षीय ऐश्वर्या साल 2009 से लगातार इस इवेंट में हिस्‍सा ले रही हैं. इस बार वो जब यहां पहुंची तो हर कोई उनके उम्‍दा स्‍टाइल और फैशन सेंस को देखकर दंग रह गया. क्‍वीन एलिजाबेथ द्वितीय, राजकुमारी बीटराइस और राजुकमारी इयूग्‍नी जैसी शाही हस्तियों की मौजूदगी में भी ऐश्वर्या किसी परी से कम नहीं लग रही थीं.

बेबी होने के बाद ऐश्वर्या काफी मोटी हो गईं थीं, लेकिन अब वे वापस अपने पुराने फिगर में लौट रही हैं. उन्‍होंने कई किलो वजन घटा लिया है. गौरतलब है कि ऐश्वर्या लॉन्‍गाइंस की ब्रांड एंबेसडर हैं और यही कंपनी पिछले 6 सालों से रॉयल एसकॉट हॉर्स रेस में टाइमकीपर का काम कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें