बोकारो: ठेका श्रमिकों में सुरक्षा पहलुओं के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से शुक्रवार को बीएसएल के एसएमएस दो, सीसीएस विभाग व सिविल अभियंत्रण में सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला हुई. एसएमएस-सीसीएस में उद्घाटन महाप्रबंधक आरके त्रिपाठी, बीएन ठाकुर ने किया.
मौके पर उप महाप्रबंधक डी कुमार, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी व ठेका श्रमिक मौजूद थे. कनीय प्रबंधक राजेश कुमार ने स्वागत किया. श्री कुमार ने ठेका श्रमिकों को सुरक्षा मानकों व नियमों के अनुपालन की महत्ता से अवगत कराया़ श्री त्रिपाठी व श्री ठाकुर ने कार्यस्थल पर सुरक्षा के प्रति सजगता बरतने का आह्वान किया. आनंद प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
सीइडी विभाग में आयोजित कार्यशाला में महाप्रबंधक एसपी सिंह मुख्य अतिथि थ़े उप महाप्रबंधक डी कुमार व सहायक महाप्रबंधक नीना सिंह, विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित थ़े कार्यशाला में 30 ठेका श्रमिकों के साथ एसएमएस दो व सीसीएस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. संचालन कनीय प्रबंधक डीके ईश्वर व धन्यवाद ज्ञापन सहायक महाप्रबंधक केके गुप्ता ने किया़.