11 बोक 05 – सम्मानित छात्रों के साथ प्राचार्य अरुण कुमार व अन्य शिक्षकगणबोकारो. सेक्टर चार स्थित डीएवी विद्यालय प्रांगण में मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. उद्घाटन वाइस चेयरमैन केके कक्कड़ व प्राचार्य अरूण कुमार ने संयुक्त रूप से किया. संचालन सुनील कुमार सिन्हा ने किया. सीबीएसई कलस्टर एक व दो में सफलता हासिल करने वाले विद्यार्थियों को श्री कक्कड़ व श्री कुमार ने प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया. प्राचार्य श्री कुमार ने कहा : मेहनत व अनुशासन के बल पर ही सफलता हासिल किया जा सकता है. इससे विद्यार्थियों में मानसिक सबलता आती है. विद्यार्थी जीवन में अनुशासन व मेहनत दो असल चीज है. जिस पर गहनता से विचार करना चाहिए. इसी पर समाज व राष्ट्र का भविष्य टिका होता है. श्री कक्कड़ ने कहा : विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ शारीरिक ज्ञान जरूरी है. इससे शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास होता है. डीएवी नेशनल गेम्स एंड स्पोर्ट्सा के इंटर स्कूल प्रतियोगिता में बोकारो के खिलाडि़यों का दबदबा रहा. वीनर (बैडमिंटन) व रनर (टेबुल टेनिस) का खिताब भी बोकारो डीएवी सेक्टर चार के पाले में आया. यह प्रतियोगिता डीएवी कोयला नगर धनबाद में आठ से 10 नवंबर तक आयोजित की गयी थी. इसमें डीएवी के 90 विद्यालय के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. सम्मानित होने वालों में बैडमिंटन में तनिष्क, कुणाल, मनीष, अंकित, सौरव, टेबुल टेनिस में कन्हैया, एस हुसैन, रजनीश, अभिनव, निकूंज रहे. जबकि कलस्टर वन व टू में ब्राउंज मेडल पाने वालों में आशीष, अकोला, सुंदर यादव का नाम शामिल है. मौके पर एसबी याहुजा, एसके मिश्र, राजेश, हरेंद्र, नवीन चंद्रा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. –
सेक्टर चार डीएवी ने किया खिलाडि़यों को सम्मानित
11 बोक 05 – सम्मानित छात्रों के साथ प्राचार्य अरुण कुमार व अन्य शिक्षकगणबोकारो. सेक्टर चार स्थित डीएवी विद्यालय प्रांगण में मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. उद्घाटन वाइस चेयरमैन केके कक्कड़ व प्राचार्य अरूण कुमार ने संयुक्त रूप से किया. संचालन सुनील कुमार सिन्हा ने किया. सीबीएसई कलस्टर एक व दो में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement