पीआरपी, वेतन विसंगति, पेंशन को लेकर आंदोलनरत हैं अधिकारी – स्लग- नयी दिल्ली रवाना हुए सेफी महासचिव – सकारात्मक पहल का प्रयास करेगी सेफी वरीय संवाददाता, बोकारोपीआरपी, वेतन विसंगति, पेंशन, ई-1 व ई-2 स्केल इन्हैंसमेंट, संकार्य क्षेत्र के अधिकारियों को विशेष भत्ता सहित अधिकारियों की अन्य डिमांड को लेकर सेफी का प्रतिनिधिमंडल 13 नवंबर को सेल चेयरमैन से मिलेगा. इसके लिए सेफी महासचिव सह बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह मंगलवार को नयी दिल्ली रवाना हुए. अपनी मांगों को लेकर पूरे सेल के अधिकारी आक्रोशित हैं. सेल चेयरमैन से मुलाकात कर मांगों के बारे में सकारात्मक पहल करने का प्रयास किया जायेगा, जिससे टकराहट दूर हो. श्री सिंह ने कहा : सेल प्रबंधन को तथ्यों को अवगत कराया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. प्रतिनिधिमंडल सेल अध्यक्ष से अधिकारियों के डिमांड के शीघ्र निपटारे की मांग करेगा. किसी भी तरह के टकराव को टालने का प्रयास किया जायेगा. श्री सिंह ने बताया : सेल चेयरमैन से मुलाकात के बाद अगर 10 दिनों के अंदर सकारात्मक पहल नहीं हुआ तो 17 नवंबर से सेल के अधिकारी चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. 17 नवंबर को काला बिल्ला व हस्ताक्षर अभियान शुरू होगा. एक दिसंबर को सीयूजी सीम सरेंडर होगा. 10 दिसंबर से अधिकारी वर्क टू रूल पर जायेंगे. –
BREAKING NEWS
सेल चेयरमैन से आज मिलेगा सेफी प्रतिनिधिमंडल
पीआरपी, वेतन विसंगति, पेंशन को लेकर आंदोलनरत हैं अधिकारी – स्लग- नयी दिल्ली रवाना हुए सेफी महासचिव – सकारात्मक पहल का प्रयास करेगी सेफी वरीय संवाददाता, बोकारोपीआरपी, वेतन विसंगति, पेंशन, ई-1 व ई-2 स्केल इन्हैंसमेंट, संकार्य क्षेत्र के अधिकारियों को विशेष भत्ता सहित अधिकारियों की अन्य डिमांड को लेकर सेफी का प्रतिनिधिमंडल 13 नवंबर को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement