31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहा चोरी में इलियास की पेशी

बोकारो: बोकारो के कुख्यात लोहा तस्कर इलियास चौधरी की पेशी बुधवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में हुई. इलियास चौधरी जेल से कैदी वाहन पर सवार होकर कोर्ट आया था. उसके लिए सुरक्षा की अलग व्यवस्था की गयी थी. इलियास की सुरक्षा में लगभग एक दर्जन सशस्त्र पुलिस कर्मी थे. कैदी वाहन को सीधे […]

बोकारो: बोकारो के कुख्यात लोहा तस्कर इलियास चौधरी की पेशी बुधवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में हुई. इलियास चौधरी जेल से कैदी वाहन पर सवार होकर कोर्ट आया था. उसके लिए सुरक्षा की अलग व्यवस्था की गयी थी. इलियास की सुरक्षा में लगभग एक दर्जन सशस्त्र पुलिस कर्मी थे. कैदी वाहन को सीधे कोर्ट हाजत परिसर में ले जाया गया. कुछ मिनट के बाद इलियास को कड़ी सुरक्षा के बीच सीजेएम की अदालत में प्रस्तुत किया गया.

जिस मामले में गिरफ्तार हुआ उसी मामले में हुई पेशी : बालीडीह थाना कांड संख्या 124/07 में इलियास की पेशी हुई. इसी मामले में जारी वारंट के आधार पर पश्चिम बंगाल के रघुनाथगंज थाना पुलिस ने इस कुख्यात लोहा तस्कर को गिरफ्तार कर बोकारो पुलिस के हवाले किया है. पेशी के बाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने उक्त केस को प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश की अदालत में स्थानांतरित कर दिया.

मामले की प्राथमिकी बालीडीह के तत्कालीन थानेदार चुनमुन सिंह ने अपने बयान पर दर्ज की थी. इसमें भादवि की धारा 413, 414/34 के तहत आरोप लगाते हुए बोकारो इस्पात संयंत्र से लोहा स्क्रैप, चुंबक आदि चोरी करने की बात कही गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें