बोकारो. सेक्टर एक बी कार्तिक नगर निवासी संतोष कुमार ने सात लोगों पर मारपीट व छिनतई का माला दर्ज कराया है. जख्मी हालत में संतोष को चास के मुस्कान अस्पताल में भरती कराया गया है. सोमवार को पुलिस को दिये बयान में संतोष ने सेक्टर एक बी नेपाली कॉलोनी निवासी सुदर्शन सिंह, सेक्टर एक बी आवास संख्या 1030 निवासी सुरेश कुमार उर्फ सुनील शर्मा, सेक्टर एक बी खटाल निवासी संजय यादव, अजय यादव समेत तीन अन्य अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया है. घटना सात नवंबर के रात की है. जानकारी के अनुसार भुक्तभोगी अपने मित्र रोहित तिग्गा के साथ बाइक (जेएच 09एम-2242) से चास से लौट रहा था. इसी क्रम में अभियुक्तों ने रास्ते में उसके साथ मारपीट की. इस दौरान रोहित मौके पर से फरार हो गया था. अभियुक्तों ने संतोष से रुपये व अन्य सामान भी छीन लिये.जानलेवा हमला का मामला दर्ज करायाबोकारो. हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ डी, स्ट्रीट संख्या 36, आवास संख्या 673 निवासी चिकित्सक अशोक कुमार ने दो अज्ञात लोगों पर घर में घुस कर पत्नी व मां पर जानलेवा हमला करने का मामला हरला थाना में दर्ज करवाया है. घटना के समय घर पर दोनों महिलाएं अकेली थीं. बेहोशी की हालत में दोनों को अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना आठ नवंबर, शाम साढ़े छह बजे की है. जानकारी के अनुसार जब डॉ अशोक अपने क्लिनिक में थे,तभी दो लोग इलाज कराने के बहाने उनके घर पहुंचे और उनकी पत्नी व मां पर हमला किया. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों भाग खड़े हुए. थोड़ी देर बाद जब डॉक्टर के पिता और पुत्र घर पहुंचे तब उन्हें घटना की जानकारी मिली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मारपीट व छिनतई की प्राथमिकी दर्ज
बोकारो. सेक्टर एक बी कार्तिक नगर निवासी संतोष कुमार ने सात लोगों पर मारपीट व छिनतई का माला दर्ज कराया है. जख्मी हालत में संतोष को चास के मुस्कान अस्पताल में भरती कराया गया है. सोमवार को पुलिस को दिये बयान में संतोष ने सेक्टर एक बी नेपाली कॉलोनी निवासी सुदर्शन सिंह, सेक्टर एक बी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement