बोकारो: माराफारी थाना क्षेत्र के अली अहमद (30 वर्ष) की लाश मंगलवार को जीआरपी थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी स्थित सेंट्रल स्कूल-तीन के पास सड़क किनारे मिली. वह ट्रेकर चालक था. सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे.
मृतक के भाई मो रब्बुल ने ट्रेकर (बीआर 20 ए -3753) के मालिक मामा व खलासी दिलखुश पर हत्या का आरोप लगाया है. कहा कि आज दिन करीब दस बजे ट्रेकर मालिक और खलासी उसके घर आये थे. अली के साथ उनलोगों की किसी बात को लेकर बकझक हुई थी. कुछ देर बाद दोनों अली को लेकर चले गये.
शाम को अली का शव मिलने की सूचना मिली. मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान थे. भाई का कहना है कि दोनों ने ही अली की हत्या की है. घटना की सूचना पाकर जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाना परिसर ले गयी.