बोकारो: बोकारो इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों के प्रयास से एक युवती से दुष्कर्म की घटना को टाला जा सका. घटना बोकारो इस्पात संयंत्र के 32 केवी विद्युत उप केंद्र के पास की है. माराफारी थाना क्षेत्र के एक युवक अपनी 20 वर्षीय को बहन को लेकर सिटी सेंटर से खरीदारी कर पैदल रितुडीह की ओर जा रहा था. शॉट कर्ट से संयंत्र के मेन गेट के बगल वाले रास्ते में 32 केवी विद्युत केंद्र के पास दोनों भाई-बहन गुजर रहे थे.
सुनसान रास्ते में पांच युवकों ने दोनों को रोका. पांचों युवक भाई-बहन को पकड़ कर नीचे जंगल में ले गये. यहां भाई की जम कर पिटाई कर उसे जख्मी कर दिया. इसके बाद सभी युवती से दुष्कर्म का प्रयास करने लगे. बहन की इज्जत बचाने के लिए भाई शोर मचा रहा था. बहन भी युवकों का विरोध कर हल्ला मचा रही थी.
तभी संयंत्र के जेनरल पाली के कर्मचारियों की छुट्टी हो गयी. शाम पांच बजे सभी कर्मचारी जब संयंत्र से निकल कर जा रहे थे. इसी समय उनलोगों ने युवक-युवती की चीख पुकार सुनी. लगभग एक दर्जन कर्मचारी अपनी बाइक रोक कर सड़क के नीचे जंगल में गये. इसके बाद सभी युवक भाग खड़े हुए . संयंत्र के कर्मचारियों ने भाई-बहन को सेक्टर चार थाना पहुंचाया. सेक्टर चार पुलिस ने इस संबंध में एफआइआर दर्ज करना चाहा लेकिन भाई-बहन ने एफआइआर दर्ज कराने से इनकार कर दिया.