21 बोक 01 – छात्राओं के साथ प्राचार्या व अन्य21 बोक 02 से 04 तक – रंगोली के साथ छात्राएं – बोकारो पब्लिक स्कूल मे रंगोली प्रतियोगिता आयोजित- अशोका हाउस अव्वल, नालंदा हाउस दूसरे स्थान पर वरीय संवाददाता, बोकारोसेक्टर 3 स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल में मंगलवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न हाउस की छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए एक से बढ़ कर एक रंगोली बना कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. अबीर, फूल, चावल आदि का उपयोग कर छात्राओं ने रंग-बिरंगी रंगोली से मन मोह लिया. सभी ने रंगोली की सराहना की. अशोका हाउस प्रथम : प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अशोका हाउस, द्वितीय पुरस्कार नालंदा हाउस व तृतीय पुरस्कार मिथिला हाउस को मिला. अशोका हाउस से रश्मि, मेघवी, विभा, सुशीला, अनिमा, आशिसोन तिर्की, नालंदा हाउस से सरिता, अलिशा, सबीना, तजवर, अंकिता, सुष्मिता, दुर्गा व मिथिला हाउस से कोमल, विजया, पूजा, वेरशा, ईशा, मिलन, आली ने भाग लिया. विजेता हुए पुरस्कृत : विद्यालय के निदेशक कैप्टन आरसी यादव व प्राचार्या सुधा शेखर ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. कैप्टन यादव ने कहा : दीपावली के मौके पर घर-घर में रंगोली बनायी जाती है. छात्राएं इसमें बढ़-चढ़ कर शामिल होती हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की कला शिक्षिका उमा कुमारी का सराहनीय योगदान रहा. ये थे उपस्थित : इस अवसर पर विद्यालय के सलाहकार शिव कुमार सिंह, उप प्राचार्य जयंत विश्वास, संयोजक मनोज कुमार, प्राइमरी सेक्शन की उप प्राचार्या सुनीता सिन्हा, एसपी सिंह, अमित कुमार सिन्हा, श्री नंदलाल, आरआर प्रसाद, वीणापाणि उपाध्याय, मुनमुन डे, किरण सिंह के साथ विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे.
आधी आबादी ::छात्राओं ने बनायी रंग-बिरंगी रंगोली
21 बोक 01 – छात्राओं के साथ प्राचार्या व अन्य21 बोक 02 से 04 तक – रंगोली के साथ छात्राएं – बोकारो पब्लिक स्कूल मे रंगोली प्रतियोगिता आयोजित- अशोका हाउस अव्वल, नालंदा हाउस दूसरे स्थान पर वरीय संवाददाता, बोकारोसेक्टर 3 स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल में मंगलवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement