पुणे : हरित पहल के हिस्से के तौर पर पुणे में शुरु होने वाला फिल्म समारोह पर्यावरण के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए देश के छह राज्यों के 28 शहरों की यात्रा करेगा.
फिल्म उत्सव के निदेशक विरेंद्र चितरव के मुताबिक, पुणे में पिछले सात वर्ष से आयोजित हो रहे ‘किलरेस्कर वसुंधरा अंतरराष्ट्रीय समारोह’ में पर्यावरणीय मुद्दों पर बनी विश्व प्रसिद्ध फिल्में और वृत्तचित्र प्रदर्शित किए जाते रहे हैं. इस क्षेत्र में काम करने वाले विभिन्न शहरों एवं नगरों में स्थित समूहों से भी निमंत्रण मिलता रहा है.
पश्चिम महाराष्ट्र के सूखा प्रभावित सोलापुर शहर में ‘जल संरक्षण और भविष्य की रक्षा’ विषय पर 18 जून से शुरु हो रहे इस समारोह में स्थानीय पर्यावरणीय समस्या को दर्शाते हुए एक संभव समाधान के निर्देश संबंधी विचार के साथ दुनिया भर के 15 देशों की 40 फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी.
इस वर्ष महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, गोवा और आंध्र प्रदेश के विभिन्न शहरों में इस फिल्म समारोह का आयोजन किया जाएगा.