मुंबई: ‘रोमांस के बादशाह’ कहे जाने वाले शाहरुख खान ने कहा है कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में हर एक्शन दृश्य को बहुत रुचि के साथ किया है.
‘चेन्नई एक्सप्रेस’ एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है. इसमें खान और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं. शाहरुख ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैं रोमांस की तुलना में एक्शन दृश्य कहीं अधिक बेहतर कर सकता हूं.’’ शाहरुख ने कहा कि रोहित शेट्टी एक बेहतरीन निर्देशक हैं.