बोकारो: मतदाता पुनरीक्षण के काम में कई मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटा लिया गया है. ऐसे लोगों का नाम हटाया गया है, जो अब यहां नहीं रहते हैं. इस प्रक्रिया में कई ऐसे लोगों का नाम भी हट गया है, जो अपने पते पर मौजूद हैं और जिले के मतदाता भी हैं.
ऐसे ही लोगों के लिए मुख्य निर्वाचन निदेशक के आदेश पर निर्वाचन विभाग फिर से अभियान चला कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की है.
इसी मुद्दे को लेकर निर्वाचन विभाग में उप निर्वाचन पदाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में मौजूद बीडीओ को बताया गया कि वो फिर से बीएलओ के माध्यम से उन लोगों के पास पहुंचने की कोशिश करें जिनका नाम हटा लिया गया है.
अगर कोई अपने नाम का दावा करता है, तो वो उपायुक्त के पास आवेदन देकर अपील कर सकता है. इस आवेदन पर त्वरित कार्रवाई होगी और नाम फिर से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.