बोकारो: आठ अक्तूबर को राज्य भर के आजसू पार्टी के एक हजार स्वयंसेवक रांची में रक्तदान शिविर में रक्तदान करेंगे. शिविर का उद्घाटन अध्यक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो करेंगे. बोकारो जिले के स्वयंसेवक चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक, गोमिया विधानसभा प्रभारी योगेंद्र महतो, बेरमो प्रभारी काशीनाथ सिंह, डुमरी प्रभारी दामोदर महतो के नेतृत्व में रक्तदान शिविर में रक्तदान किया जायेगा.
यह बातें बोकारो जिलाध्यक्ष साधु शरण गोप ने सेक्टर बारह में आयोजित प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर के बाद आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर केंद्रीय समिति की बैठक होगी. मौके पर अश्विनी महतो, सुभाष प्रसाद सिंह, राजेश रजवार आदि उपस्थित थे.