बोकारो: खान-पान में थोड़ी सी सुधार से लोगों की सेहत सुधर सकती है. भागम-भाग वाली जिंदगी में लोगों के पास अपने सेहत का ध्यान रखने का समय नहीं है, जिसके परिणामस्वरूप लोगों की सेहत दिनों-दिन गिर रही है.
ये बातें डॉ बीके विक्रम ने रविवार को नयामोड़ बिरसा चौक के समीप दिव्य भारत सोसाइटी के बैनर तले स्वामी विवेकानंद नि:शुल्क चिकित्सालय की ओर से आयोजित नि:शुल्क हेल्थ चेकअप कैंप मे कही. विक्रम ने कहा कि रोजाना सुबह कम से कम दो किलोमीटर की सैर भी आपके स्वास्थ्य को सकारात्मक तौर पर काफी प्रभावित कर सकता है. आयोजक श्रीराम बच्चन सिंह ने कहा : कई लोग जानकारी के अभाव में रोगों को पाल कर रखते हैं, जो भविष्य में खतरनाक रूप ले लेता है.
जांच में 115 पाये गये असामान्य
कैंप में 350 लोगों ने जांच करवायी. 110 वरिष्ठ जनों की मधुमेह व रक्त चाप की जांच की गयी. रक्त चाप जांच में लगभग 240 लोगों को सेहतमंद व 70 लोगों को असामान्य पाया गया, जबकि मधुमेह जांच में 65 लोगों को सामान्य व 45 लोगों को असामान्य पाया गया.
ये थे मौजूद : जांच शिविर में बीजीएच के अवकाश प्राप्त डॉ बीपी कश्यप, क ंजकिरो के चिकित्सक पदाधिकारी पुरेंदु गोस्वामी, शिवशंकर प्रसाद, चंद्रमा प्रसाद सिंह, प्रशांत कुमार, देवनारायण सुधांशु आदि मौजूद थे.