बोकारो: बीएसएल सहित सेल अधिकारियों के वेतन विसंगति का मामला सेल प्रबंधन तक पहुंच गया है. गुरुवार को सेफी प्रतिनिधि मंडल ने नयी दिल्ली में सेल डायरेक्टर टेक्निकल से मुलाकात की.
इनमें सेफी चेयरमैन सामंत राय, महासचिव एके सिंह सहित चार लोग शामिल थे. सेफी महासचिव सह बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह ने नयी दिल्ली से दूरभाष पर ‘प्रभात खबर’ को बताया : सेल कर्मियों के वेज रिवीजन के बाद उत्पन्न अधिकारियों के वेतन विसंगति मामला को लेकर सेल डायरेक्टर टेक्निकल से विस्तार पूर्वक बातचीत हुई. डायरेक्टर ने बहुत जल्द वेतन विसंगति के मामले के समाधान का आश्वासन दिया. श्री सिंह ने बताया : सेफी आफिस बेयरर बैठक गुरुवार को नयी दिल्ली में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि पीआरपी का भुगतान, पेंशन, ई-1 व ई-2 स्केल इन्हासमेंट व वेतन विसंगति का समाधान शीघ्र नहीं हुआ, तो सेल स्तर पर सेफी की बैठक होगी. जिसमें आगे की रणनीति तय की जायेगी.
हर्षनाथ मिश्र का स्थानांतरण
बीएसएल के सीइओ (सचिवालय) डीजीएम पर्सनल के पद पर कार्यरत हर्षनाथ मिश्र का स्थानांतरण प्लांट के अंदर डीजीएम कार्मिक संकार्य के पद पर किया गया है.