बोकारो: सूरज भगवान आग के गोले बरसा रहे हैं. धरती तप रही है. पारा 42 के पार जा पहुंचा है. छह दिन में 14 डिग्री पारा बढ़ चुका है. धूप ऐसी मानो शरीर झुलस जाये. आलम यह है कि दिन तो दिन रात भी गर्म हो चली है.
वैसे भी सुबह 10 बजे के बाद घर से बाहर निकलना दूभर हो चुका है. दोपहर में तो हालात कफ्यरू जैसे हो चुके होते है. छह दिनों में बोकारो का पारा 12 डिग्री बढ़ चुका है.
तापमान में वृद्धि का सिलसिला सोमवार से ही जारी है. 22 अप्रैल को अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस था. 28 अप्रैल को अधिकतम तापमान 42.7 डिग्री सेल्सियस रहा. 20 से 25 अप्रैल के बीच मौसम मेहरबान रहा. आसमान में काले बादल छाये रहे. कई बार झमाझम बारिश भी हुई. 22 अप्रैल को भी यही हाल था. लेकिन, उसके बाद से दिन-ब-दिन पारा बढ़ रहा है.