बोकारो: सेक्टर छह स्थित बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में ऑन लाइन प्रक्रिया का डेमो शुक्रवार को दिया गया. विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि प्रकाश व एक अन्य ने कॉलेजकर्मियों को ऑन-लाइन प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया.
प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके शर्मा व संचालन चास कॉलेज के प्राचार्य प्रो पीएल वर्णवाल ने किया. प्रशिक्षक प्रकाश ने बताया कि इसी सत्र से सारी प्रक्रियाएं ऑन-लाइन होंगी. जिन विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा गया है, वे भी ऑन लाइन निबंधन करा सकेंगे. विद्यालय के सभी कर्मियों को भी इस प्रक्रिया में सहयोग करने की बात कही गयी.
यह भी बताया गया कि विद्यार्थी कहीं से भी अपना निबंधन ऑन लाइन करा सकेंगे, साथ ही परीक्षा परिणाम भी ऑन-लाइन उपलब्ध होगा. इसके लिए विश्व विद्यालय की ओर से विद्यार्थियों को एक कोड जारी किया जायेगा. डेमो के माध्यम से कई महत्वपूर्ण जानकारियां कॉलेजकर्मियों को भी दी गयी. प्रशिक्षण में बोकारो स्टील सिटी कॉलेज, चास कॉलेज चास, बोकारो महिला कॉलेज, आरवीएस कॉलेज, एसएस कॉलेज, केबी कॉलेज बेरमो, विस्थापित कॉलेज बालीडीह, बीडीए कॉलेज पिछरी सहित जिले के सभी कॉलेजों के प्रतिनिधि शामिल थे.