मॉडल से अभिनेत्री बनीं तनुश्री दत्ता फिल्मों में वापसी की तैयारी में हैं. तनुश्री ने 2005 में ‘आशिक बनाया आपने’ फिल्म से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी.
इस फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी और अश्मित पटेल मुख्य भूमिकाओं में होंगे. इसके बाद उन्होंने ‘चॉकलेट’, ‘गुड ब्वॉय बैड ब्वॉय’ और ‘ढोल’ में काम किया था. वह 2010 में रिलीज हुई ‘रोक’ के बाद से किसी फिल्म में नजऱ नहीं आई हैं.
तनुश्री ने कल रात एक समारोह में कहा, ‘‘मैं अपना वजऩ कम करने पर बात कर रही हूं. मैंने फिल्मों से ब्रेक लिया था और मैं फुटबाल जैसी हो गई हूं.’’ फिल्मों में वापसी के बारे में पूछे जाने पर पूर्व मिस इंडिया ने कहा ‘‘इस पर काम चल रहा है और जल्द ही चीजें अंतिम रूप धारण
कर लेंगी.’’