चास: घायल डाक बम मंटू घटरवार की मौत बुधवार की रात इलाज के दौरान रिम्स (रांची) में हो गयी. गुरुवार को लगभग साढ़े छह बजे शाम को मंटू के शव को एंबुलेंस से चास स्थित अमडीहा गांव लाया गया. शव आते ही गांव का माहौल गमगीन हो गया.
शव के चास पहुंचते ही डाक बम सेवा समिति शव के साथ अमडीहा गांव जाकर परिजनों को सौंपा. समिति अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि मुख्यमंत्री की पहले पर मंटू घटवार का इलाज रिम्स में कराया गया. इसके पूर्व समिति की ओर से अपोलो में इलाज कराया गया. इलाज में समिति की ओर से करीब डेढ़ लाख रुपये खर्च किये गये.
पूर्व में भी समिति की ओर से आर्थिक सहायता दी गयी थी. श्री राय ने बताया कि बांका (बिहार) डीएम से उनकी वार्ता हुई है. डीएम ने मृतक मंटू घटरवार को मुआवजा देने की बात स्वीकारी है. राज्य सरकार की ओर से भी मुआवजा दिलाया जायेगा. मौके पर मनोज सिंह, पप्पू, शिव शंकर राय, कुंदन कुमार, दिनेश पटवारी सहित समिति के दर्जनों पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे.
तीन अगस्त को हुआ था हादसा : गौरतलब है कि तीन अगस्त को बोकारो के चास से 700 डाक बम का जत्था देवघर के लिए रवाना हुआ था. इसी दौरान बिहार के बांका स्थित बेलहर के समीप एचटी तार की चपेट में बस आ गयी थी. बस में सवार चार डाक बम की मौत हो गयी थी. जबकि एक डाक बम बोकारो आने के क्रम में रास्ते में ही गयी थी. 10 लोगों को इलाज के लिए बीजीएच में दाखिल कराया गया था. यहां से मंटू को रांची इलाज के लिए भेजा गया था.