बोकारो: बोकारो, गिरिडीह व जमशेदपुर में तीन-तीन करोड़ की लागत से बर्न यूनिट की स्थापना की जायेगी. सभी अत्याधुनिक मशीन विदेश से मंगायी जायेगी. इससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी. इन मशीनों की गारंटी 10 वर्ष की होगी.
बोकारो में यह यूनिट कैंप दो स्थित सदर अस्पताल में खुलेगा. अनुबंधित सभी एएनएम व जीएनएम को स्थायी किया जायेगा. यह बातें ‘प्रभात खबर’ से विशेष बातचीत करते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कही.
रिम्स में हेलीपैड बनेगा
रांची के रिम्स में हेली पैड का निर्माण होगा. रिम्स में हेलीपैड नहीं रहने से घायल सेना के जवानों का काफी दिक्कत होती थी. हेलीपैड बनने से आपातकालीन स्थिति में अन्य लोगों को फायदा होगा.
772 एमबीबीएस व 500 आयुष चिकित्सक होंगे बहाल
झारखंड में 773 एमबीबीएस व 500 आयुष डॉक्टरों की बहाली जल्द होगी. आयुष चिकित्सकों को जिले के सिविल सजर्न सुविधा अनुसार पदस्थापित करेंगे. साथ ही सुविधा अनुसार एमबीबीएस चिकित्सकों को भी ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थापित किया जायेगा. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी. झारखंड में कैंसर के इलाज की मशीन लगायी जायेगी. इससे गरीबों का इलाज कम पैसे में हो सकेगा. इसके अलावा राज्य के जिस अस्पताल में दो सौ बेड की सुविधा होगी, वहीं मेडिकल कॉलेज बनाया जायेगा.