भगवान शिव के जयकारे से गूंजा इलाका
रामदास बाबा की अगुआई में होरहा यज्ञ
चंदनकियारी : चंदनकियारी प्रखंड के लाघला स्थित रामेश्वर धाम शिव मंदिर प्रांगण में कलश यात्रा के साथ सोमवार से पांच दिवसीय रुद्र महायज्ञ शुरू हुआ. महिलाएं व युवती इजरी नदी की तट से जल भर कर यज्ञ स्थल पहुंची.
वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गंगा पूजन और वरुण देव के आह्वान के बाद जल उठाकर कलश यात्रा शुरू हुई. यात्रा में शामिल भक्त हर-हर महादेव की जयघोष के साथ मंदिर पहुंचे. यज्ञ मंडप में पहला दिन पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, अरणी मंथन, अग्नि स्थापना के बाद हवन किया गया. शाम को आरती की गयी.
रात्रि को आयोजित भजन कीर्तन में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. यज्ञ का आयोजन महामंडलेश्वर महात्यागी श्री श्री 1008 बाबा रामदास जी महाराज नीलांचल आश्रम झरना ( झरना बाबा) की अगुआई में मंदिर कमेटी की ओर से किया गया है. यज्ञ में सभी धार्मिक अनुष्ठान स्थानीय पंडितों जयप्रकाश पांडेय, मथुरा प्रसाद पांडेय, भोलेनाथ पांडेय, अशोक पांडेय, दिनेश पांडेय, गोपाल पांडेय, जितेंद्र पांडेय, त्रिवेणी पांडेय व संपूर्णानंद पांडेय कर रहे हैं.