भागलपुर : सदर अस्पताल समेत जिले के पांच अस्पतालों में अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा है. इसके कारण अस्पतालों के चिकित्सकीय कार्य पर असर पड़ रहा है. मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है.
यह स्थिति वर्षों से है. लेकिन न तो अस्पताल प्रशासन और न ही जिला प्रशासन का इस तरफ ध्यान गया. अब अतिक्रमण हटाते हुए हाइकोर्ट में शपथ पत्र दायर करना जरूरी हुआ, तो स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन दोनों सक्रिय हो गया है. पत्राचार की प्रक्रिया पूरी की जाने लगी है. प्रशासनिक स्तर से अतिक्रमण हटाने की तैयारी होने लगी है.