30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत रविदास के उपदेश आज भी अनुकरणीय”

बोकारो : संत शिरोमणि महर्षि रविदास की 643वीं जयंती रविवार को जगह-जगह मनायी गयी. संत रविदास देशपूत संघ की ओर से महर्षि रविदास सेवा आश्रम सेक्टर चार डी रविदास मोड़ में कार्यक्रम किया गया. विशिष्ट अतिथि जिला वन अधिकारी ने कहा कि संत रविदास के उपदेश आज भी अनुकरणीय हैं. अतिथियों ने संत रविदास के […]

बोकारो : संत शिरोमणि महर्षि रविदास की 643वीं जयंती रविवार को जगह-जगह मनायी गयी. संत रविदास देशपूत संघ की ओर से महर्षि रविदास सेवा आश्रम सेक्टर चार डी रविदास मोड़ में कार्यक्रम किया गया. विशिष्ट अतिथि जिला वन अधिकारी ने कहा कि संत रविदास के उपदेश आज भी अनुकरणीय हैं. अतिथियों ने संत रविदास के जीवन व उपदेशों पर प्रकाश डाला और आश्रम में संता पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया.

पुस्कालय का उद्देश्य संत रविदास के विचारों से जुड़ी सारी पुस्तकों का संग्रह करना है. कार्यक्रम का संचालन बहुजन समाज के नेता देवानंद राम ने किया. अध्यक्षता चंद्रमणी राम ने की. डॉ सीके ठाकुर, बैजनाथ कुमार, मुमताज अली, अफरोज राणा, मंजीत कौर, संजीव कुमार, सर्वजीत सिंह, गुरमीत सिंह, डॉ मनोज कुमार, राजेश कुमार आदि मौजूद थे.
इधर, सेल एससी एसटी इंप्लाइज फेडरेशन बोकारो यूनिट की ओर से सेक्टर तीन स्थित फेडरेशन कार्यालय में संत रविदास जयंती मनायी गयी. वक्ताओं ने कहा कि संत रविदास के बताये मार्ग पर चल कर ही समाज व देश का विकास हो सकता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता फेडरेशन अध्यक्ष एमके अभिमन्यु व संचालन रवींद्र महली ने किया. मंजय कुमार, सहदेव भुईयां, शंभु प्रसाद, धर्मा पासवान, इंदल पासवान आदि मौजूद थे.
चंदनकियारी. चंदनकियारी प्रखंड के दास टोला में रविवार को संत शिरोमणि रविदास की 643वीं जयंती मनायी गयी. समारोह में उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वक्ताओं ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. मौके पर फटिक दास, पवन दास, राजेश दास, मगाराम दास, स्वप्न दास, राजीव दास, नेपाल दास, विष्णु दास, मिथुन दास, मंटू दास आदि उपस्थित थे.
राष्ट्र भक्त समाज व राष्ट्रीय युवा वाहिनी का कार्यक्रम
बोकारो. चास के नंदुआ स्थान में राष्ट्र भक्त समाज व राष्ट्रीय युवा वाहिनी की ओर से संत रविदास जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि समाज के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मवीर सिंह व राष्ट्र स्तरीय खिलाड़ी जयवीर सिंह गुड्डू ने संत रविदास के जीवन पर प्रकाश डाला. कुणाल पासवान, अनील सिंह, जयवीर सिंह, राजीव नयन, मनीष सिंह मौजूद थे.
पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
जैनामोड़. बांधडीह में संत रविदास की जयंती मनायी गयी. इस दौरान युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया. बलराम दास ने कहा : संत रविदास महाराज एक महान समाज सुधारक थे. मौके पर भीम दास, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अशोक मंडल, संजय दास, सुनील दास, प्रदीप कुमार दास, तुलसी दास आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें