देवघर : कुंडा स्थित डिवाइन अस्पताल के संचालक डॉक्टर कुमार विनोद पर हुए जानलेवा हमले के चार दिन से ज्यादा का समय गुजर गये. मगर पुलिस को अब कोई नतीजा नहीं मिल सका है, जिसको आधार बनाकर पुलिस घटना के खुलासे को लेकर आगे बढ़ सके. फिलहाल पूछताछ जारी है. बीते दो दिनों से चिकित्सक के क्लिनिक में कार्यरत तीन महिला स्वास्थ्य कर्मियों से लंबी पूछताछ की गयी.
मगर पुलिस को उनसे कुछ खास सुराग न मिल सका. सुराग के तौर पर खंगाले गये कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस एक महिला स्वास्थ्य कर्मी के नंबर से जुड़े चितरा निवासी एक युवक को पूछताछ के लिए देवघर लायी है, जिससे अभी पूछताछ शुरू होने की बातें कही जा रही है. जबकि क्लिनिक के कंपाउंडर मनोज कुमार से भी पुलिस की पूछताछ अब भी शेष है.
कुल मिलाकर पुलिस की जांच संदिग्धों से पूछताछ पर ही टिकी हुई है. नई उपलब्धि उसमें कुछ खास नहीं है. पुलिस सूत्रों की माने तो, चिकित्सक के व्यक्तिगत संपर्क से जुड़े लोगों से भी अनुसंधान में मदद ली जा रही है. लेकिन मामले में कहीं से कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका.