Advertisement
बोकारो : चंदनकियारी-पुरूलिया रोड पर कई ट्रकों से लूट
चंदनकियारी : चंदनकियारी-पुरूलिया मुख्य सड़क में बरमसिया ओपी क्षेत्र के नूतनडीह के समीप शनिवार की रात को लगभग दो बजे कई ट्रकों में लूटपाट की गयी. लुटेरों ने सड़क पर कीलें फेंक कर इन ट्रकों को पंचर कर दिया और पेड़ की टहनी गिरा कर छह-सात ट्रकों को रोक कर बारी-बारी से लूटपाट की. लुटेरों […]
चंदनकियारी : चंदनकियारी-पुरूलिया मुख्य सड़क में बरमसिया ओपी क्षेत्र के नूतनडीह के समीप शनिवार की रात को लगभग दो बजे कई ट्रकों में लूटपाट की गयी. लुटेरों ने सड़क पर कीलें फेंक कर इन ट्रकों को पंचर कर दिया और पेड़ की टहनी गिरा कर छह-सात ट्रकों को रोक कर बारी-बारी से लूटपाट की. लुटेरों ने चालकों से नकदी के अलावा अन्य सामान ले लिया. घटना के बाद सभी ट्रक चालक वहां से चले गये. एक ट्रक (जेएच 05 एक्स 4970) पंचर होने के कारण संतुलित होकर पलट गया. इस ट्रक के चालक बिहार के भोजपुर जिला निवासी लालजी यादव के बयान पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
चालक ने कहा कि उनसे सात हजार रुपया के अलावे गाड़ी के दस्तावेज अपराधियों ने ले लिये और मारपीट भी की. वह गिरिडीह से चंदनकियारी होते हुए टाटा जा रहे थे. घटना की जानकारी मिलने पर बरमसिया ओपी प्रभारी लालन रविदास घटनास्थल पहुंचे. जांच के दौरान उन्हें एक ट्रक चालक का मोबाइल व गाड़ी का दस्तावेज मिला. चास डीएसपी भगवान दास भी घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने चालक लालजी यादव से पूछताछ की और घटनास्थल का मुआयना किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement