बोकारो : बोकारो स्टील रिटायर्ड इंप्लाइज एसोसिएशन 11 फरवरी को सेवारत कर्मियों की तरह रिटायर कर्मियों को भी सुचारू स्वास्थ्य सेवा देने की मांग को लेकर बीजीएच के समक्ष धरना देगा.
Advertisement
रिटायरकर्मियों का प्रदर्शन 11 फरवरी को
बोकारो : बोकारो स्टील रिटायर्ड इंप्लाइज एसोसिएशन 11 फरवरी को सेवारत कर्मियों की तरह रिटायर कर्मियों को भी सुचारू स्वास्थ्य सेवा देने की मांग को लेकर बीजीएच के समक्ष धरना देगा. रिटायरकर्मियों को दो-दो माह बाद का ओपीडी नंबर (चिकित्सक) दिया जा रहा है. इससे परेशानी हो रही है. सेल प्रबंधन रिटायर्ड इस्पातकर्मियों की समस्याओं […]
रिटायरकर्मियों को दो-दो माह बाद का ओपीडी नंबर (चिकित्सक) दिया जा रहा है. इससे परेशानी हो रही है. सेल प्रबंधन रिटायर्ड इस्पातकर्मियों की समस्याओं को सुलझाने के मामले में दिलचस्पी नहीं ले रही है. यह बातें सेक्टर छह में एसोसिएशन की बैठक में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एचके लाल ने कही.
कहा : सेल के रिटायर्ड कर्मियों की समस्याओं को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया जायेगा. कोलकता, दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई, हैदराबद, बेंगलुरू व केरल यूनिट के रिटायर्ड इस्पातकर्मी हिस्सा लेंगे. बैठक में 23 जनवरी को सिटी पार्क में एसोसिएशन की ओर से पिकनिक सह मिलन समारोह किया जायेगा. सभी समस्याओं पर सकारात्मक पहल नहीं होने की स्थिति में एसोसिएशन की ओर से 28 जनवरी को नगर सेवा भवन के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा.
रिटायर कर्मियों की मांग : बैठक में लाइसेंस पर मिलने वाले आवास की मूल राशि 1300 से घटा कर 1000 रुपये प्रति माह करने, आवास व सड़कों की मरम्मत करने, लीज धारियों की समस्याओं का जल्द हल करने, शहर में बंद सफाई व्यवस्था शुरू करने, बिजली-पानी की चोरी रोकने की मांग की गयी.
अध्यक्षता एमपी सिंह ने की. आरएन मिश्र, एसएस गुप्ता, एमडी ठाकुर, अरविंद सिंह, एचसीपी बर्णवाल, बीके विपीन, उदय शर्मा, एसएन सिंह, पीआर गुप्ता, राम आगर सिंह, टीएस श्रीवास्तव, केएल साहू सहित दर्जनों रिटायर्ड इस्पातकर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement