कसमार : सहयोगिनी एवं गूंज संस्था नयी दिल्ली की ओर से कसमार प्रखंड के हंसलता के कुलागुजु टोला में क्लॉथ फॉर वर्क कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान चलाया गया.
ग्रामीणों ने गली-मोहल्ले से कचरा जमा किया. इसमें हिस्सा लेने वाले 25 जरूरतमंद परिवारों को संस्था की ओर से कपड़े व अन्य सामग्री दी गयी. मौके पर उपस्थित सहयोगिनी के तपन कुमार अड्डी, मंतोष महतो, प्रवीण कुमार, बलदेव रजवार, दिनेश गंझू, चिंता देवी, सरूबाला, अंजलि देवी, काली महतो, गहनू महतो, रघुनाथ, अष्टमी देवी, रीना आदि उपस्थित थे.