चास : थाना क्षेत्र के गंधाजोर में बीते रविवार को हुए पथराव मामले में चास पुलिस ने 15 नामजद सहित 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. चास थाना प्रभारी चुनमुन सिंह ने कहा कि उक्त मारपीट मामले में फोटो देखकर 15 आरोपियों की पहचान की गयी है.
इनमें मंजीत राय उर्फ मोनू राय, संजीव राय, जीतन राय, विक्की राय, बिट्टू राय, राजाराम राय, मोनू राय, छोटू, बगलु राय, दिनेश राय, सुखदेव राय, शिबी राय, हीरा राय का बड़ा बेटा, सुरेश राय, लखेश्वर राय शामिल हैं.
मामले में पुलिस बल पर जानलेवा हमला करने, सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया गया है. कहा कि सूचना पर जानकारी मिली कि उक्त पथराव मामले को सुनोयोजित तरीके से अंजाम देने की योजना बनायी गयी थी. इसमें स्थानीय वार्ड-04 के पार्षद पिंटू राय को आरोपी बनाया गया है. आरोपियों के धर-पकड़ के लिये छापेमारी हो रही है.
उन्होंने 15 दिसंबर के रात में हुए घटना के संबंध में कहा कि पुलिस गश्ती दल चीराचास मुख्य पथ स्थित मिश्रा पेट्रोल पंप के पास पहुंची थी. इस दौरान कुछ दूर पर तीन युवकों को खड़ा देखा गया. पुलिस द्वारा आवाज देने पर तीनों गंधाजोर गांव की ओर भाग गये, लेकिन पुलिस के हाथों पकड़े नहीं गये. इसके बाद पुलिस को तीनों युवकों की कोई जानकारी नहीं हुई. गौरतलब हो कि इस मामले में बोकारो एसपी पी मुरुगन ने चास एसडीपीओ भगवान दास को जांच का जिम्मा सौंपा है.