22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो के अभिषेक को मिला बेस्ट स्टूडेंट का प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल

धनबाद : आइआइटी आइएसएम के 40वें दीक्षांत समारोह में शनिवार को सत्र 2018-19 के दौरान पढ़ाई पूरी करने वाले नौ प्रोग्राम के 1988 छात्र-छात्राओं को डिग्री दी गयी. इनमें 107 पीएचडी डिग्री, 669 एमटेक, 49 एमबीए, 103 एमएससी टेक, 128 एमएससी, 62 इंटीग्रेटेड एमएससी टेक, 48 इंटीग्रेटेड एमटेक, 45 ड्यूल डिग्री और 777 बीटेक की […]

धनबाद : आइआइटी आइएसएम के 40वें दीक्षांत समारोह में शनिवार को सत्र 2018-19 के दौरान पढ़ाई पूरी करने वाले नौ प्रोग्राम के 1988 छात्र-छात्राओं को डिग्री दी गयी. इनमें 107 पीएचडी डिग्री, 669 एमटेक, 49 एमबीए, 103 एमएससी टेक, 128 एमएससी, 62 इंटीग्रेटेड एमएससी टेक, 48 इंटीग्रेटेड एमटेक, 45 ड्यूल डिग्री और 777 बीटेक की डिग्री शामिल हैं. समारोह में सभी प्रोग्राम के करीब 1200 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स के अभिभावक भी उपस्थित थे. मुख्य अतिथि ओएनजीसी के चेयरमैन शशि शंकर थे. श्री शंकर आइएसएम के ही 1982 बैच के पेट्रोलियम इंजीनियर हैं.

बोकारो के अभिषेक को मिला प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल : 2015-19 बैच के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्र अभिषेक चट्टोपाध्याय को बेस्ट स्टूडेंट ऑफ बैच बनने पर मुख्य अतिथि व ओएनजीसी के चेयरमैन शशि शंकर ने मेडल व ट्रॉफी प्रदान किया. अभिषेक ने छह श्रेणी में बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड जीता है.
वहीं फाइव इयर एमटेक इंटीग्रेटेड इन अप्लाइड जियोलॉजी की छात्रा मेघना खंडेवाल बेस्ट गर्ल्स स्टूडेंट रहीं. मेघना ने विभाग के गोल्ड मेडल समेत तीन अवार्ड से सम्मानित हुईं. वह मूल रूप से ग्वालियर की रहने वाली हैं.
हम सबकी प्राथमिक चुनौती नौकरियां पैदा करने की : शशि शंकर :
अपने संबोधन में ओएनजीसी के चेयरमैन शशि शंकर ने कहा कि 2029 तक भारत को 10 ट्रिलियन डॉलर (10 हजार अरब) की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य है.
प्रधानमंत्री ने इसके लिए सब को मिल कर काम करने का आह्वान किया है. यह अब सभी की जिम्मेदारी बन गयी है वे इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए काम करें. यह आकंड़ा केवल नंबर नहीं है, बल्कि यह आंकड़ा देश के विकास की कहानी बयां करेगा. 10 ट्रिलियन ड्रीम देश के एक बिलियन से अधिक लोगों के चेहरे पर मुस्कान लायेगा.
योजना बनाकर पढ़ाई करने से मिली सफलता : अभिषेक
2015-19 बैच के बीटेक कंप्यूटर साइंस के छात्र अभिषेक चट्टोपाध्याय को आइआइटी आइएसएम का पहला प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल मिला. अभिषेक ने कुल छह मेडल और ट्राफी जीते हैं. दीक्षांत समारोह में वह अपने पिता सेल अधिकारी सुब्रोतो चट्टोपाध्याय, असीमा चट्टोपाध्याय और छोटी बहन अनिशा के साथ पहुंचे थे.अपने से जूनियर छात्रों को सफलता का टिप्स देते हुए कहा कि पढ़ाई में मेहनत से कभी कोताही नहीं करनी चाहिए. विषय की अच्छी समझ रखनी चाहिए.
इसके लिए समय रहते अपनी सभी शंकाओं को अपने शिक्षकों से क्लियर कर लेना चाहिए. आगे विदेश से एमबीए करने का लक्ष्य
उन्होंने बताया कि आगे वे विदेश के किसी बड़े संस्थान से एमबीए करना चाहते हैं. लेकिन उससे पहले कुछ दिनों तक नौकरी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें