चास: जिला शिक्षा अधीक्षक पीवी शाही ने शुक्रवार को जिले के आधा दर्जन से अधिक स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. वह प्रावि मधुडीह, उमवि वैधमारा, उमवि बास्तेजी, उमवि बरवाडीह, चंद्रपुरा, एनएसपीएस फूलझरिया चंद्रपुरा आदि विद्यालय गये. विद्यालयों में समय पर कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित नहीं मिले.
इसमें माधुरी कुमारी, बबीता कुमारी, गीता कुमारी, सुमन कुमार सनम, यमुना सिंह, सहोदरी कुमारी, आदि शामिल हैं. इनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. डीएसइ ने बताया कि एनएसपीएस फूल झरिया विद्यालय में कई अनियमितता पायी गयी है.
अभी तक शत-प्रतिशत पोशाक वितरण नहीं हो पाया है. वहीं स्कूल भवन निर्माण में बांग्ला भट्ठा की ईंट लगायी जा रही है. ग्राम शिक्षा समिति व विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पर पति और पत्नी काबिज हैं. इस पर स्थानीय मुखिया को बैठक कर दूसरी कमेटी का गठन करने को कहा गया है.