बोकारो: ऑल इंडिया स्टील वर्कर्स फेडरेशन की दो दिवसीय बैठक नौ व दस जून को बोकारो में होगी. बैठक में बीएसएल सहित सेल कर्मियों के वेज रिवीजन सहित अन्य मुद्दों को लेकर रणनीति तय होगी. बैठक को मुख्य रूप से फेडरेशन के अध्यक्ष गया सिंह संबोधित करेंगे. यह जानकारी बोकारो इस्पात कामगार यूनियन के महामंत्री अनिरूद्ध ने शुक्रवार को दी.
इधर, बोकारो इस्पात कामगार यूनियन की कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को एके अहमद की अध्यक्षता में हुई. मुख्य रूप से सेलकर्मियों के वेज रिवीजन, पेंशन स्कीम व ठेका मजदूरों के वेतनमान पर चर्चा की गयी. महामंत्री अनिरुद्ध ने कहा कि सेल प्रबंधन की उदासीनता के कारण मजदूरों की मांग लंबित है.
वेज रिवीजन नहीं होने से कर्मियों में आक्रोश है. बैठक में कोक-ओवन में हुई दुर्घटना पर शोक जताया गया. बैठक में रामाश्रय प्रसाद सिंह, पीके पांडे, राजेंद्र यादव, बीके राम, बीके लहड़ी, एमए अंसारी, एचजी राय, पीएनपी सिंह, एम बिंदनी, केए तिर्की, सुधा गिरी, डीके झा, एसआर राय, अबुनसर आदि उपस्थित थे.