ललपनिया : सीसीएल के कोतरे बसंतपुर पचमो कोल परियोजना के जीएम ने पचमो पंचायत के मुखिया से परियोजना विस्तारीकरण में सहयोग की अपील की है. इस बाबत मुखिया को लिखे पत्र में जीएम ने कहा है कि कोयला मंत्रालय ने परियोजना परिचालन को सीसीएल को पुन: दी गयी है. इसके लिए ग्राम पंचायत पचमो, हुरदाग, रहावन, पूरनापानी की भूमि पहले से ही अधिकृत है. पूर्व में कोतरे बसंतपुर पचमो ओसीएम परियोजना, सीसीएल के विस्तारीकरण के लिए प्रेषित पत्र में जानकारी दी गयी है.
Advertisement
प्रोजेक्ट विस्तार को जीएम ने की सहयोग की अपील
ललपनिया : सीसीएल के कोतरे बसंतपुर पचमो कोल परियोजना के जीएम ने पचमो पंचायत के मुखिया से परियोजना विस्तारीकरण में सहयोग की अपील की है. इस बाबत मुखिया को लिखे पत्र में जीएम ने कहा है कि कोयला मंत्रालय ने परियोजना परिचालन को सीसीएल को पुन: दी गयी है. इसके लिए ग्राम पंचायत पचमो, हुरदाग, […]
केदला वाशरी कार्यालय में होगा कार्यालय : परियोजना कार्य में रफ्तार लाने तथा ग्रामीणों की सहूलियत को ले परियोजना के नजदीक ही केदला वाशरी पीओ के कार्यालय में परियोजना का एक कार्यालय स्थापित किया गया है. परियोजना के कार्यों में गति प्रदान करने के लिए और परियोजना संबंधी समस्याओं से ग्रामीणों को अवगत कराना जरूरी है.
इसके लिए ग्रामीणों एवं सीसीएल अधिकारियों के साथ समुचित समन्वय जरूरी है. इसमें ग्रामीणों के साथ सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया गया है. जीएम ने मुखिया से आग्रह किया है कि अधिगृहीत जमीनों के रैयतों में से ग्राम सभा कर चयनित प्रतिनिधि ही प्रबंधन व ग्रामीणों के बीच समन्वय करेंगे.
कहा कि परियोजना संबंधी जरूरी कार्यों में वन विभाग द्वारा पेड़ों की गिनती तथा पिलर बनाने के लिए प्रोजेक्ट का सीमा निर्धारण. रेलवे नयी रेल लाइन का सर्वे करेगा. इस बाबत प्रबंधन ने बेरमो के एसडीएम, वन प्रमंडल पदाधिकारी बोकारो, सीओ गोमिया आदि को सूचना दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement