बोकारो : भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की ओर से कर्मचारियों की कटौती की जा रही है. इसके लिए 50 की उम्र पूरी कर चुके कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) योजना तीन नवंबर से लागू कर आवेदन लेना शुरू कर दिया गया है. धनबाद डिवीजन में लगभग 330 कर्मचारी कार्यरत हैं.
इसमें डिवीजन के धनबाद, बोकारो, बेरमो व अन्य स्थानों में कार्यरत करीब 190 कर्मचारियों ने वीआरएस के लिए आवेदन कर दिया है. यह जानकारी शनिवार को बीएसएनएल धनबाद डिवीजन के (मंडल अभियंता प्रशासन) विद्या भूषण ने प्रभात खबर को दी. बताया : अभी कुछ और कर्मचारियों के वीआरएस के लिए आवेदन करने की उम्मीद है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तीन दिसंबर (शाम 5.30 बजे) तक समय है.