बेरमो : डुमरी के झामुमो विधायक जगरनाथ महतो को गोली मारने की धमकी दी गयी है. बुधवार की शाम लगभग छह बजे उनके मोबाइल नंबर पर मोबाइल नंबर 9471741035 से कॉल आया और एक व्यक्ति ने गाली-गलौज करते हुए गोली मारने की धमकी दी.
Advertisement
डुमरी विधायक जगरनाथ को फोन पर मिली धमकी
बेरमो : डुमरी के झामुमो विधायक जगरनाथ महतो को गोली मारने की धमकी दी गयी है. बुधवार की शाम लगभग छह बजे उनके मोबाइल नंबर पर मोबाइल नंबर 9471741035 से कॉल आया और एक व्यक्ति ने गाली-गलौज करते हुए गोली मारने की धमकी दी. वह हिंदी में बात कर रहा था और विधायक से लगभग […]
वह हिंदी में बात कर रहा था और विधायक से लगभग 15-20 सेकेंड बात की. उस समय विधायक श्री महतो भंडारीदह स्थित आवास के अपने कमरे में अकेले थे. वह तुरंत चंद्रपुरा थाना पहुंचे और थाना प्रभारी निर्मल कुमार को इसकी जानकारी दी.
थाना से लौटने के बाद विधायक ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि फोन करने वाला व्यक्ति जिस तरह बात कर रहा था, उससे लग रहा है कि मैं डुमरी का विधायक हूं, यह उसे पता है. थाना प्रभारी से मोबाइल नंबर काे ट्रेस कर उस व्यक्ति को गिरफ्तार करने की मांग की है. गुरुवार की सुबह थाना में आवेदन देंगे. मालूम हो कि इसके पहले भी बेरमो के एक व्यक्ति द्वारा धमकी भरा पत्र विधायक श्री महतो को भेजा गया था. बाद में इसका खुलासा हुआ था.
विधायक जगरनाथ महतो ने एक व्यक्ति के खिलाफ फोन पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पुलिस में की है. चंद्रपुरा थाना प्रभारी से मामले की जानकारी ली गयी है. पुलिस जांच कर रही है.
पी मुरुगन, एसपी, बोकारो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement