बोकारो : ल सहित बीएसएल कर्मियों के वेज रिवीजन के बाद उत्पन्न वेतन विसंगति का मामला जोर पकड़ते जा रहा है. बीएसएल के 2008 व 2010 बैच के अधिकारियों में बेसिक अनियमितता को लेकर रोष व्याप्त है.
अधिकारी अपने को छला हुआ महसूस कर रहे हैं. अधिकारियों की डिमांड जायज है. इसे प्रबंधन को पूरा करना चाहिए. बोसा सहित सेफी स्तर तक इस मामला को उठाया जायेगा. इसको लेकर बोसा की जेनरल बॉडी की बैठक 24 अगस्त को होगी. बैठक में आगे की रणनीति तैयार की जायेगा.
ये बातें सेफी के महासचिव सह बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह ने शुक्रवार को कही.
बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक सेक्टर-4 स्थित कार्यालय में शुक्रवार की शाम हुई. श्री सिंह ने कहा : ई-4 तक के अधिकारी फ्रंट रनर हैं. उत्पादन व उत्पादकता में इनकी मुख्य भूमिका है. कर्मियों के वेज रिवीजन होने के बाद इनका वेतन कम हो गया है.
इससे अधिकारियों का मनोबल गिर रहा है. इसका असर प्लांट के उत्पादन व उत्पादकता पर भी पड़ेगा. बोसा के महासचिव मनोज कुमार कहा : अधिकारी हतोत्साहित हैं. प्रबंधन को इस समस्या का समाधान तुरंत करना चाहिए. बैठक में संदीप यादव, मनीष कुमार, बी सिंह, कुमार रजनीश, यूसी कुंभकार, आरके तिवारी, बीपी राय, एसएन सिंह उपस्थित थे.