एसपी ने की पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक
Advertisement
सौहार्दपूर्ण माहौल में दुर्गापूजा संपन्न कराएं पुलिस अधिकारी : पी मुरुगन
एसपी ने की पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक बोकारो : दुर्गापूजा के मद्देनजर एसपी पी मुरुगन ने शनिवार को कैंप दो स्थित अपने कार्यालय के सभाकक्ष में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान जिले के सभी एसडीपीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानेदार मौजूद थे. एसपी ने पुलिस अधिकारियों को शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गापूजा संपन्न […]
बोकारो : दुर्गापूजा के मद्देनजर एसपी पी मुरुगन ने शनिवार को कैंप दो स्थित अपने कार्यालय के सभाकक्ष में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान जिले के सभी एसडीपीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानेदार मौजूद थे. एसपी ने पुलिस अधिकारियों को शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गापूजा संपन्न कराने का निर्देश दिया.
एसपी ने कहा : दुर्गापूजा के दौरान जिले के तीन-चार स्थानों पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. इस तरह के पूजा पंडाल के पास सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी तैयारी करने की आवश्यकता है. असामाजिक किस्म के लोगों पर नजर रखने व पूजा से पहले उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश एसपी ने दिया.
बैठक में एसपी द्वारा दिये गये कुछ खास निर्देश : असामाजिक किस्म के लोगों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 107 के तहत कार्रवाई होगी. इस तरह के लोगों की सूची बनाकर पुलिस उनपर पैनी नजर रखेगी. पूजा समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पुलिस विसर्जन की तारीख व स्थान सुनिश्चित करेगी. विभिन्न पूजा समिति के वोलेंटियर का पहचान पत्र जारी किया जायेगा. वोलेंटियर पहचान पत्र लगाकर पुलिस के साथ ट्रैफिक व्यवस्था व भीड़ को नियंत्रित करने में सहयोग करेंगे. पूजा पंडाल व उसके आस-पास के क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरा व ड्रोन कैमरा से भीड़ पर नजर रखी जायेगी.
पंडाल व मेला में आग व किसी अप्रिय घटना से निबटने की पूरी तैयारी रहेगी. पूजा पंडाल के संचालक ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारी व वाॅलेंटियर का मोबाइल नंबर बड़े अक्षरों में पंडाल के सामने सार्वजनिक करेंगे. पंडाल से कुछ दूरी पर खाली मैदान में वाहन पार्किंग की सुरक्षित व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी.
पूजा पंडाल के आस-पास मीट, मुर्गा, मछली व अंडा का दुकान नहीं लगने दिया जायेगा. जुआ व शराब का अवैध व्यवसाय करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चलायेगी. सोशल मीडिया या अन्य तरीके से अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
जिले के सभी थाना पुलिस अपने क्षेत्र में हो रहे पूजा समिति के पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर सूचना का आदान-प्रदान करेंगे. पूजा समिति के पदाधिकारी के साथ पुलिस अधिकारी बैठक कर विधि-व्यवस्था संधारण करने की रणनीति तैयार करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement