बोकारो: एसपी कुलदीप द्विवेदी ने अपने कार्यालय कक्ष में गुरुवार को पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की. बैठक में जिले के डीएसपी व इंस्पेक्टर स्तर के सभी पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
एसपी ने जिले के ए, बी, सी कैटेगेरी के मोस्ट वांटेड अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.
एसपी ने कहा कि एक माह के भीतर न्यायालय द्वारा भेजे गये सभी लंबित शिकायतवाद के मामले का निबटारा किया जाये. शहर में प्रतिदिन विभिन्न चौक -चौराहों पर वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया.